चेन्नई। देश के दक्षिण राज्यों में उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण बीते 2 दिन से तेज बारिश हो रही है। तमिलनाडु में आज बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी है। राज्य के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और डेल्टा जिलों में मंगलवार से बारिश जारी है।

दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक वायुमंडलीय दबाव के कारण तमिलनाडु के तटीय इलाकों के लिए चक्रवात की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि यह सिस्टम धीरे-धीरे मजबूत होकर बुधवार दोपहर तक अवदाब (Depression) में बदल सकता है। इसके असर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई और पुडुचेरी में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और कराईकल में भी कई जगहों पर जोरदार बारिश का अनुमान है।

एहतियातन चेन्नई में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यहां अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट है। कुड्डालोर, विल्लुपुरम, रानीपेट, थूथुकुडी जिलों में भी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित की गई है। तमिलनाडु सरकार ने प्रशासन को अलर्ट मोड रहने का निर्देश दिया है।

इधर, बारिश के बीच चेन्नई के मरीना बीच से तेज समुद्री लहरें हवाएं तट से टकरा रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, अगले कुछ दिन तूफान की आशंका बनी रहेगी। प्रशासन ने मछुआरों और तटीय इलाकों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में भी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।