नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि अगर कोरोना की रफ्तार ऐसे ही बढ़ती रही तो ऐसे बाजारों को फिर से बंद कर सकते हैं जहां नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।



अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली में मिनी लॉकडाउन की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि हमने दिवाली के वक्त देखा कि बाजारों में भीड़ बढ़ने से कोरोना वायरस के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में हमने केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजकर मांग की है कि अगर किसी बाजार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के आसार हैं, तो जरूरत पड़ने पर बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाजत दी जाए।





 



दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने कुछ अहम फैसले किए हैं। शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को घटाया गया है। केजरीवाल ने बताया कि जब दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार हो रहा था तो हमने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शादियों में लोगों की संख्या 50 से बढ़ाकर 200 कर दी थी। लेकिन अब इस दोबारा से 50 कर दिया गया है। अनुमति के लिए उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा गया है।



अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दिल्ली सरकार, केंद्र और सभी एजेंसियां दिल्ली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। अर्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टर और 250 चिकित्सा सहायक मेडिकल स्टाफ की सहायता करने के लिए दिल्ली आए हैं।