कोटा। राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय ईशान पालीवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह मां के साथ किराए के फ्लैट में रहते हुए जेईई की तैयारी कर रहा था। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे रॉयल इंपीरिया नाम की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में हुआ।

पुलिस के मुताबिक, ईशान बिल्डिंग की 9वीं मंजिल से गिरा था। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई।

ईशान के पिता विवेक पालीवाल भोपाल में इंजीनियर हैं। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। परिवार भोपाल के आनंद नगर स्थित बी2 सिद्धार्थ लेक सिटी में रहता है। पिता के कोटा पहुंचने के बाद शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। ईशान की मां तारा पालीवाल घटना के समय फ्लैट में ही थीं। दो साल से मां-बेटा साथ रहकर पढ़ाई पर ध्यान दे रहे थे। हादसे के बाद मां सदमे में हैं और बोलने की हालत में भी नहीं हैं।

डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि अभी यह साफ नहीं है कि ईशान का गिरना एक हादसा था या आत्महत्या। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि गिरने से पहले की सही परिस्थितियों का पता चल सके। साथ ही फ्लैट और आसपास की स्थिति की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल ईशान के शव को एमबीएस अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है। पुलिस परिवार से बातचीत कर मामले की आगे की कार्रवाई करेगी।