चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बीजेपी कार्यालय पर हुए हमले में पुलिस को कामयाबी मिली है। देर रात बीजेपी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बम फेंकने वाले व्यक्ति का नाम विनोद है और वह नीट परीक्षा को लेकर बीजेपी के स्टैंड से खफा था, इसलिए उसने बीजेपी दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंकने की योजना बनाई थी। 

पुलिस ने मीडिया को बताया कि विनोद का किसी भी राजनीतिक संगठन से ताल्लुक नहीं। वह इससे पहले भी ऐसे हमले कर चुका है। विनोद ने कुछ सालों पहले एक पुलिस स्टेशन और सरकारी ठेके पर भी पेट्रोल बम से हमला किया था।

मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके सरकार ने नीट विरोधी बिल पास किया था। इससे पहले राज्यपाल ने बिल को वापस सदन में भेजा था। लेकिन डीएमके सरकार ने एक बार फिर इसे पास कर दिया। बिल पर वोटिंग के वक्त बीजेपी के नेताओं ने सदन से वॉक आउट कर दिया था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के दफ्तर पर यह हमला रात करीब डेढ़ बजे हुआ। बाइक सवार हमलावर ने बीजेपी के दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंका और वहां से फरार हो गया। दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंके जाने के बाद हड़कंप मच गया। 

हमले की खबर लगने के बाद बीजेपी के कई नेता दफ्तर में इकट्ठा हो गए। इस पूरे वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस हमलवारों की तलाश कर रही है। 

देर रात हुए इस हमले के लिए बीजेपी ने राज्य की डीएमके सरकार को कसूरवार ठहराया। बीजेपी एक नेता कराटे त्यागराजन ने कहा कि पंद्रह साल पहले भी ऐसा ही हमला हुआ था। उस हमले में डीएमके की भूमिका थी। त्यागराजन ने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं, साथ ही हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।