दिल्ली। कोरोना की बेलगाम रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार ने जनवरी-फरवरी में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं नहीं लेने का फैसला लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। फिलहाल परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी। शिक्षा मंत्री ने यह भी साफ किया कि परीक्षाएं फरवरी के बाद कराई जाएंगी।



10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी। हर साल की तरह साल 2021 की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही ली जाएंगी। इस बात की घोषणा सीबीएसई ने पहले ही कर रखी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि CBSE के 24 हजार से अधिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, इसलिए ऑनलाइन परीक्षा फिलहाल संभव नहीं हैं।





ये बातें केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षा संवाद के 22वें संस्करण के दौरान कहीं। मंगलवार को वे देशभर के टीचर्स से आनलाइन बात कर रहे थे। इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा, बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा, मूल्यांकन के स्वरुप, टीचर्स ट्रेनिंग और शिक्षा संबंधी कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। इस आनलाइन शिक्षा संवाद में देश भर के हजारों टीचर्स ने भाग लिया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री शिक्षकों की भूमिका की तारीफ की।



उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने कोरोना काल में योद्धाओं की तरह छात्रों को पढ़ाया है। ऑनलाइन क्लास लेने में भी शिक्षकों ने किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल एजुकेशन में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सब्जेक्ट लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत स्कूल स्तर पर ही AI की पढ़ाई करवाने वाला विश्व का पहला देश होगा।



कोरोना लॉकडाउन के कारण देशभर के स्कूल मार्च से बंद हैं। कुछ राज्यों में स्कूल 15 अक्टूबर से खोले गए हैं, लेकिन छात्रों की संख्या ना के बराबर ही पहुंच रही है। स्कूल बंद रखने और ऑनलाइन पढ़ाई के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा मई तक स्थगित करने की मांग भी की गई है।