नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की तेज रफ्तार लोगों को डरा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के कुल 40,215 एक्टिव केस हो गए हैं। बीते दिन (12 अप्रैल) के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। मंगलवार को देश में कुल 5,880 मामले सामने आए थे।

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। जहां मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 2.88 फीसदी थी, वहीं आज 3.65 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत में मिल रहे कोरोना के मामलों में 38 फीसदी केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के मिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 37 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 198 हुई

भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान महज 441 टीके लगाए गए। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र-राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। इसे लेकर देशभर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉकड्रिल भी कराई गई थी।

देश की राजधानी दिल्ली में में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 980 नए मामले सामने आए थे। राजधानी में पॉजिटिवटी रेट 25.98 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ है। वहीं, दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में भी 919 केस सामने आए थे और एक शख्स की मौत हो गई है।

इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार डरा रही है. यहां पर 402 नए मामले सामने आए। अकेले लखनऊ में 83 केस दर्ज हुए और गाजियाबाद में भी 70 मामले सामने आए हैं।