कोलकाता। पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह की तुलना विश्वासघाती मीर जाफर से की है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि वे अमित शाह पर ज्यादा भरोसा न करें। ममता का कहना है कि शाह पीएम मोदी को मीर जाफर की तरह ही धोखा देंगे।

दार्जलिंग के बागडोगरा और मिरिक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के लौटने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर जब पत्रकार ममता से सवाल पूछ रहे थे तब उन्‍होंने यह टिप्‍पणी की। केंद्रीय गृह मंत्री का सीधे तौर पर नाम लेते हुए ममता ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से कहूंगी कि अमित शाह पर हमेशा भरोसा मत कीजिए। आप देखेंगे कि एक दिन वह सबसे बड़े मीर जाफर बन जाएंगे। सावधान रहिए।'

ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यवाहक प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने SIR को लेकर पूछे जाने पर कहा कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता। 15 दिन में SIR कैसे हो सकती हैं? फेस्‍ट‍िव सीजन चल रहा है। नेचुरल डिजास्‍टर है, चारों ओर बाढ़ से हाहाकार है। ऐसे में कैसे SIR होगा? यह इलेक्‍शन कमीशन नहीं, बीजेपी कमीशन है। यह सब अमित शाह का काम है।

मीर जाफर मुगल जनरल था, जिसे भारतीय इतिहास में विश्वासघात का प्रतीक माना जाता है। 1757 की प्लासी की लड़ाई में उसने अंग्रेजों से मिलकर बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला से गद्दारी की थी। मीर जाफर ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ गुप्त समझौता किया, जिससे सिराजुद्दौला की हार हुई और अंग्रेजों की भारत में सत्ता की नींव पड़ी। बाद में अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बना दिया था।