रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा गांव में चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। हैरानी की बात यह रही कि मारपीट करने वालों ने ही पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, गांव में हाल ही में हुई एक चोरी का आरोप साकेत परिवार के एक युवक पर लगाया गया। आरोप लगते ही कुछ दबंगों ने बिना किसी जांच या पुलिस कार्रवाई के युवक को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई लोग मिलकर युवक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीट रहे हैं। इस दौरान युवक दर्द से चीखता नजर आ रहा है।

इस घटना को और गंभीर बनाता है इसका क्रूर तरीका। वीडियो में युवक को तालिबानी अंदाज में सजा देते हुए देखा जा सकता है। उसे उल्टा कर पैर पकड़कर जमीन पर पटका गया और लगातार पीटा गया। यह दृश्य न सिर्फ अमानवीय है बल्कि खुलेआम कानून को हाथ में लेने का उदाहरण भी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की सजा पूरी तरह गैरकानूनी है लेकिन दबंगों ने कानून और प्रशासन दोनों को चुनौती दे डाली है।

चौंकाने वाली बात यह भी है कि घटना सामने आने के बावजूद अब तक न तो पीड़ित और न ही आरोपी पक्ष थाने पहुंचे हैं। गढ़ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने स्थानीय कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में तुरंत और सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो दबंगों का हौसला और बढ़ेगा और आम लोगों में भय का माहौल बना रहेगा।