अयोध्या। राजा राम की नगरी अयोध्या में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। भूकंप की वजह से करीब 22 सेकंड तक कंपन महसूस किया गया। जिसकी वजह से लोगों के घरों का सामान हिलने लगा। जिसकी वजह से लोग घबराकर घरों के बाहर निकल आए।





और पढें: बेलगाम हुई कोरोना की रफ्तार, प्रतिदिन एक लाख के आँकड़े को किया पार



फिलहाल अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। यह भूकंप गुरुवार देर रात 11 बजकर 59 मिनट और 22 सेकेंड पर आया। कम तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र अयोध्या से 176 किमी उत्तर पूर्व में करीब 15 किलोमीटर नीचे था। उत्तर प्रदेश से पहले मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। हिमाचल के चंबा, मंडी, कुल्लू और मनाली समेत कई इलाकों में महसूस किया गया। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी। वहीं कर्नाटक के चिकबल्लापुर में बुधवार 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था।