दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय बैग चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। गैंग में कुल 4 चार आरोपियों को पकड़ा है। ये चोर काले और नीले रंग के बैग चुराने में माहिर थे। गिरोह रेलवे स्टेशनों के नजदीक ही रहता था। जहां खुद की पहचान कपड़ा व्यापारी के रूप में बताता था। पुलिस ने इनसे 12 बैग, 2 मोबाईल फोन सहित 47 हजार नगदी बरामद की हैं।
वहीं पुलिस ने आगे जानकारी दी कि शातिर चोर भीड़-भाड़ वाली ट्रैनों का अक्सर शिकार करते थे। और उनमें यात्रियों के काले और नीले रंग के बैगों की आसानी से चोरी करते थे। मीडिया खबरों के अनुसार, पुलिस ने जब इनसे इसकी वजह पूछी तो आरोपी बोलें नीले और काले रंग भीड़ में आसानी से नजर नहीं आते साथ ही सीसीटीवी कैमरे में इन्हें ढूंढना मुश्किल होता है। इन्होनें होटल कर्मचारियों को भी बेवकूफ बनाने के लिए यहीं रंग चुना था। बता दें चोर गिरोह के सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। इनके नाम अमित कुमार, करन कुमार, गौरव और पुनीत महतो है।
यह भी पढ़ें: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, 10 जुलाई को होगी सुनवाई
घटना के संबंध में रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 जुलाई को श्री वैष्णों देवी कटरा सुपरफॉस्ट एक्सप्रैस ट्रैन के एसी कोच A-1 से 5 बैग चोरी की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद NDRS थाने में केस दर्ज हुआ। सीसीटीवी फूटेज खंगालने के बाद पहाड़गंज के क्रिस्टल होटल से 3 आरोपियों को दबोचा। वहीं एक अन्य को आनंद विहार स्टेशन से पकड़ा है।