नई दिल्ली। पंजाब में बाढ़ से हालात भयावह हो गए हैं। राज्य में चारों तरफ तबाही का मंजर है। पिछले एक महीने से जारी बारिश के कारण सतलज, ब्यास और रावी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। राज्य सरकार ने इसे दशकों में सबसे गंभीर प्राकृतिक आपदा करार दिया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी बाढ़ ने काफी नुकसान किया है। ऐसे में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने की अपील की है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा, 'मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की तत्काल घोषणा की जाए - और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए।'
इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को एक एक्स पोस्ट में लिखा था कि, 'पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुई जनहानि और व्यापक तबाही बेहद दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और फंसे हुए सभी लोगों की सलामती की कामना करता हूं। केंद्र और राज्य सरकार से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में और अधिक तेज़ी और मज़बूती लाई जाए। बर्बादी की भयावहता को देखते हुए सरकार को मिशन मोड में काम करना होगा।'
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'किसानों, मज़दूरों, पशुपालकों और आम नागरिकों को तुरंत और प्रभावी सहायता मिलनी चाहिए। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि राहत कार्य ही इस समय आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो - यही आपका एकमात्र दायित्व है। हमें मिलकर पंजाब के लोगों का हाथ थामना है।'
बताया जा रहा है कि पंजाब में 1 अगस्त से अब तक बाढ़ के कारण 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार के अनुसार, सभी 23 जिलों में बाढ़ का प्रभाव देखा गया है। प्रभावित गांवों की संख्या बढ़कर 1,400 हो गई है, जिसमें गुरदासपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां 324 गांव और 1 लाख एकड़ से अधिक फसल नष्ट हुई है। पूरे राज्य में अब तक 3.71 लाख एकड़ फसल नष्ट हुई हैं।