चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसकी जानकारी खट्टर ने खुद ट्वीट कर दी है। खट्टर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में वे कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हैं, लिहाज़ा उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। 



हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार शाम यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से वे ऐसे लोगों के संपर्क में आए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। खट्टर ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन फिर भी एहतियात बरतने के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटाइन करने का फैसला किया है। 





 



बताया जा रहा है कि खट्टर हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिले थे। गुरुवार को शेखावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लिहाज़ा खट्टर ने खुद को क्वारंटाइन करने का फैसले किया है। बता दें कि शेखावत कोरोना से संक्रमित होने वाले चौथे केंद्रीय मंत्री हैं। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल और धर्मेंद्र प्रधान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।