मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की सियासत में बवाल मच गया है। वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए कथित रूप से डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया है। रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए। उन्होंने कुणाल का के सेट पर तोड़फोड़ की।

बताया जा रहा है कि देर रात शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ता मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचे, यहीं पर कामरा का वीडियो शूट हुआ था। यहां उन्होंने जमकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने अब शिंदे गुट के राहुल कनाल समेत 20 लोगों पर केस दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर कैश की तस्वीरें सामने आईं, 500 रुपए के नोटों से भरी अधजली बोरियां दिखी

इधर, कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन ने BNS की धारा 353(1)(b),353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा है कि वो कुणाल को महाराष्ट्र ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे।शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि मुंबई पुलिस तुरंत कुणाल कामरा को गिरफ्तार करे। उपमुख्यमंत्री को लेकर इस तरह शब्दों का इस्तेमाल कतई बर्दाश्त नही करेगी। हम शिवसेना की स्टाइल में ट्रीटमेंट करेंगे। वहीं, आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने कुणाल का समर्थन करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है।