नई दिल्ली। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में दो दिवसीय 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन टेक्नॉलॉजी की तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया की वे अचानक कहीं भी ड्रोन भेज देते हैं, और सरकारी कार्यों का जायजा लेते हैं। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि एक ड्रोन चीन सीमा पर क्यों नहीं भेज देते।



ड्रोन महोत्सव के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'ड्रोन तकनीक को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वे अद्भुत है। जो ऊर्जा नज़र आ रही है, वह भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री की लंबी छलांग का प्रतिबिंब है। यह भारत में रोजगार के एक उभरते हुए बड़े सेक्टर की संभावनाएं दिखाती हैं। भारत ड्रोन हब बनने जा रहा है।'



यह भी पढ़ें: मंदिर में साईं की प्रतिमा देख भड़के अविमुक्तेश्वरानंद, बोले जिस मंदिर में साईं, हम वहां नहीं जाएंगे



पीएम मोदी ने ड्रोन की उपयोगिता बताते हुए कहा कि, 'जब केदारनाथ के पुनिर्माण का काम शुरू हुआ था, तो हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था। तब मैं ड्रोन के जरिए ही केदारनाथ के कामों का निरीक्षण करता था। आज सरकारी कामों की गुणवत्ता को देखना है तो ये जरूरी नहीं है कि मुझे वहां निरीक्षण करने के लिए जाना है। मैं अचानक ड्रोन भेज देता हूं तो जानकारी वह लेकर आ जाता है और उन्हें पता भी नहीं चल पाता है कि मैंने जानकारी ले ली है।'





पीएम मोदी के इस बयान पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, 'मोदी जी, कोरोना की दोनों लहरों के दौरान, किसान आंदोलन के दौरान, चीनी घुसपैठ के दौरान इन सारे DRONES की बैटरी खराब हो गयी थी? इसी क्रम में एक Drone चीन की सीमा पर भी भेज दो मोदी जी।'