नई दिल्ली। देश में 44 साल के बाद अगस्त के महीने में जोरदार बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त तक 25 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। विभाग ने बताया कि इससे पहले साल 1983 के अगस्त में 23.8 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी। वहीं 1976 में अगस्त के लिए यह आंकड़ा 28.4 प्रतिशत था। 

मौसम विभाग ने बताया कि इस बार के मानसून में बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, गोवा और सिक्किम में अधिक बारिश हुई। इसकी वजह से असम, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों में बाढ़ भी आई। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड में कम बारिश हुई। 

विभाग ने बताया कि इस मानसून में पूरे देश में 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। जून में 17 प्रतिशत अधिक और जुलाई में 10 प्रतिशत कम बारिश हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि अगस्त व सितंबर में 9 प्रतिशत के मार्जिन एरर के साथ लॉन्ग पीरियड एवरेज की 97 फीसदी बारिश हो सकती है। हालांकि, अब यह अनुमान आसपास भी नजर नहीं आ रहा है। इसके परिणामस्वरूप मौसम विभाग ने अनुमान को बढ़ाकर 104 प्रतिशत कर दिया है। 

लॉन्ग पीरियड एवरेज पिछले 50 सालों में हुई बारिश का औसत होता है। अभी यह 88 सेंटीमीटर है। लॉन्ग पीरियड एवरेज का 96 से 104 प्रतिशत होना सामान्य बारिश माना जाता है।