भोपाल। एमपी में लगातार भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर है। मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह से बारिश जारी है। मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। श्योपुर, शहडोल, डिंडोरी, मंडला और उमरिया सहित प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ सकती है। मौसम विभाग ने इसका जारी किया है। साथ ही भारी बारिश के लिए भी आईएमडी ने चेताया है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को नर्मदापुरम सिवनी, पांढुर्णा, बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट में अति बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच बारिश हो सकती सकती है। सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, पन्ना, कटनी सहित उमरिया में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में हल्की बूंदा-बांदी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ेंː पहली बारिश में ही खुली अमृत भारत स्टेशन योजना की पोल, विदिशा रेलवे स्टेशन की छत से फूटे झरने
राजधानी भोपाल में सोमवार से शाम तक हुई बारिश के बीच शहर के कई चौराहे पर ट्रेफिक जाम रहा। एमपी नगर से नर्मदापुरम रोड के बीच करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम रहा। मीडिया खबरों के अनुसार, डिंडोरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनाई गई रोड बारिश में सिमट गई। मंगलवार को तेज बारिश को देखते हुए नर्मदापुरम में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की।