लखनऊ। गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के मतदान के दिन गड़बड़ी के कई मामले सामने आए। चुनाव समाप्त होने के बाद कैराना में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में ईवीएम मिलने से बवाल मच गया। सपा उम्मीदवार नाहिद हसन की बहन इकरा हसन सपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। 

दरअसल शामली पानीपत हाईवे पर एक गाड़ी में ईवीएम रखे होने की सूचना मिली। सपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने धांधली का आरोप लगाया। बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में ईवीएम की सूचना मिलने पर एसडीएम संतोष कुमार सिंह प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। 

बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में मिली ईवीएम पर जोनल मजिस्ट्रेट का स्टीकर चिपका हुआ था। जिसके बाद उसे जिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुलवाया गया। जिसके बाद पता चला कि वह रिजर्व ईवीएम थी। तब जा कर हंगामा शांत हुआ। एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि ईवीएम लेकर आ रहे अधिकारी हाईवे पर किसी होटल में खाना खाने के की रुके हुए थे। इसी दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

हालांकि उत्तर प्रदेश में मतदान के दौरान दिन भर गड़बड़ी के मामले सामने आते रहे। सबसे पहले गाजियाबाद में एक बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि उनके मतदान केंद्र पर पहुंचने से पहले ही उनका वोट डाला जा चुका था। वहीं आगरा में भी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि उन्हें भी मतदान केंद्र पर वोट डालने से मतदान अधिकारियों ने रोक दिया।