मुंबई। मुंबई के पवई इलाके में एक सिरफिरे ने ऐसी हरकत की जिसे देखकर सब सन्न हो गए। सिरफिरे शख्स ने एक स्टूडियो में 20 से अधिक बच्चों को बंधक बना लिया। यही नहीं, वो धमकी दे रहा था कि अगर उसे कुछ होगा तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा जिससे बच्चों को नुकसान होगा और उसकी जिम्मेदारी नहीं होगी। इस सिरफिरे की हरकत ने बंधक बनाए गए बच्चों के माता-पिता को परेशान कर दिया।
घटना मुंबई के पवई इलाके के रा स्टूडियो की है। स्टूडियो की पहली मंजिल पर एक्टिंग क्लासेस चलती है। यहीं बच्चों को बंधक बनाया गया। बच्चे स्टूडियो की खिड़कियों से बाहर झांकते दिखाई दिए। बच्चों के माता-पिता भी पहुंच गए हैं। बताया गया कि वहां करीब 100 बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्पेशल कमांडो ने कार्रवाई की। बाथरूम के जरिए अंदर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक घंटे में बच्चों को छुड़ा लिया गया। मौके से एयरगन और केमिकल बरामद किया गया। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोवैज्ञानिक रूप से अस्थिर लग रहा है। पुलिस ने आरोपी की पहचान रोहित आर्या के तौर पर की है। रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी आया।
आरोपी ने इससे पहले वीडियो जारी कर कहा था कि मैं रोहित आर्य हूं। सुसाइड करने की बजाय, मैंने एक योजना बनाई है और कुछ बच्चों को यहां बंधक बनाकर रखा है। मेरी ज्यादा मांगें नहीं हैं। मेरी बहुत ही साधारण मांगें हैं, नैतिक मांगें हैं और कुछ सवाल हैं। मैं कुछ लोगों से बात करना चाहता हूं, उनसे सवाल पूछना चाहता हूं, और अगर उनके जवाबों के जवाब में मेरे पास कोई सवाल हो, तो मैं उनसे भी पूछना चाहता हूं। लेकिन मुझे ये जवाब चाहिए।
आरोपी ने कहा कि मुझे और कुछ नहीं चाहिए। मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, न ही मैं बहुत ज्यादा पैसे की मांग करता हूं, और मैं कोई अनैतिक मांग नहीं कर रहा हूं। मैंने एक प्लान के तहत बच्चों को बंधक बनाया है। अगर मुझे थोड़ा भी उकसाया गया तो मैं इस जगह (स्टूडियो) को आग लगा दूंगा। मैंने आत्महत्या का कदम उठाने के बजाय यह प्लान बनाया था। मुझे उकसाया न जाए, नहीं तो मैं बच्चों को नुकसान पहुंचाना वाला कदम उठा लूंगा।