इस स्कैम की शुरुआत एक फर्जी ईमेल से होती है, जिसमें सब्जेक्ट लाइन होती है – "Let’s Tackle your Payment Details"। यह ईमेल नेटफ्लिक्स की तरह दिखता है, जिसमें Netflix का ब्रांडिंग, कलर और फॉन्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह असली जैसा लगे।

द मिरर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नेटफ्लिक्स यूजर्स को साइबर अपराधी फिशिंग ईमेल भेज रहे हैं। इस मेल का सब्जेक्ट 'कृपया पेमेंट डिटेल्स कंप्लीट करें' होता है। मेल देखने पर यह पूरी तरह से ऑफिशियल लगता है। इसमें लोगों, कलर स्कीम और फॉन्ट नेटफ्लिक्स का ही यूज किया होता है।

जैसे ही यूजर इस ईमेल को ओपने करते हैं तो उन्हें अलर्ट मिलता है कि पेमेंट डिटेल में समस्या के चलते उनका नेटफ्लिक्स अकाउंट स्टॉप कर दिया गया है। मेल में यूजर्स को एक लिंक दिया जाता है, जिसमें क्लिक करते हुए पेमेंट डिटेल शेयर करने के लिए कहा जाता है।

यूजर्स जैसे ही मेल में दिए गए लिंक को क्लिक करते हैं तो उन्हें नेटफ्लिक्स के नकली लॉगइन पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है। इसके बाद उनसे नेटफ्लिक्स के क्रेडेंशियल्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड डिटेल्स जैसी जानकारी मांगी जाती है, जिनका इस्तेमाल स्कैमर्स गलत गतिविधियों के लिए करते हैं।

सेफ्टी के लिए फॉलों करें ये टिप्स

* किसी भी मेल को ओपन करने से पहले ईमेल के सेंडर का एड्रेस और दूसरी डिटेल ध्यान से पढ़ें।
* किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे वेरिफाई कर लें।
* ऐसे लिंक पर क्लिक करने से पहले ऑरिजनल सोर्स की वेबसाइट पर जरूर विजिट कर डोमेन देख लें। अक्सर स्कैमर्स असली जैसे दिखने वाले यूआरएल बनाते हैं।
* नेटफ्लिक्स या दूसरी कोई भी कंपनी ग्राहकों को मेल के जरिए पासवर्ड या बैंकिंग जैसी डिटेल नहीं मांगती हैं।
* अगर आपने भी किसी ऐसे मेल के झांसे में आकर अपनी डिटेल शेयर कर दी है, तो तुरंत अपने सभी पासवर्ड बदलें।