उत्तराखंड में कोरोना के कहर ने ऋषिकेश के ताज होटल को भी घेर लिया है। होटल में 76 लोगों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। इतनी संख्या में लोगों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद होटल को सील कर दिया गया है। यह होटल ऋषिकेश में बद्रीनाथ राजमार्ग स्थित सिंगटाली के समीप स्थित है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना से संक्रमित सभी लोग होटल के ही स्टाफ हैं। लिहाज़ा होटल को सैनिटाइज कर पूरी तरह से सील कर दिया है। इससे पहले शनिवार को होटल में 25 अन्य लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से ही होटल में संक्रमितों के आंकड़े में तेज़ी से इजाफा हो रहा है।  

होटल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए होटल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस दौरान किसी व्यक्ति को भी होटल से बाहर जाने और अंदर आने की अनुमति नहीं है। टिहरी गढ़वाल के एसएसपी ने मीडिया को बताया है कि होटल को सील करने का फैसला कोरोना के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लिया गया है।