भोपाल। बीजेपी नेत्री व भोपाल से पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने कहा कि यदि आपकी लड़की किसी विधर्मी के यहां जाए तो उसकी टांगे तोड़ देने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। इस विवादित बयान का एक वीडियो भी सामने आया है।
एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर हमारी लड़की हमारी कहना नहीं मानती है, हमारी लड़की किसी विधर्मी के यहां जाने का प्रयास करती है तो उसकी टांगे तोड़ने में भी कोई कसर मत छोड़ना। क्योंकि जो संस्कारों, बातों से नहीं मानती है तो उसे ताड़ना देनी पड़ती है। अपनी संतान है उसके भले के लिए मारना-पीटना पड़े तो भी आप पीछे मत हटिए। माता-पिता जब प्रताड़ना देते हैं तो अच्छे भविष्य के लिए देते हैं।
प्रज्ञा ने ये भी कहा कि उनको टुकड़ों में कटने-मरने के लिए नहीं देते हैं। ऐसी बच्चियां जो हठी हैं, माता-पिता की बात नहीं मानतीं, संस्कारों को नहीं मानती, घर से भागने को तैयार है उनके लिए सतर्क रहो, जागते रहो और ऐसी लड़कियों को मारकर, पीटकर, समझाकर और प्यार से जैसे भी हो लेकिन जाने मत दो।
दरअसल यह पहला मौका नहीं है, जब प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसे बयान देकर बवाल मचाया है। इससे पहले भी दुर्गा वाहिनी के एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ने मंच से कहा था कि अगर गैर-हिंदू मंदिरों के बाहर प्रसाद बेचते दिखें तो उन्हें पीटा जाए और पुलिस के हवाले करने से पहले सबक सिखाया जाए। हर घर में तेज धार वाले हथियार मौजूद होने चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके।