पटना। बिहार में चौतरफा हार के बाद लालू परिवार में एक बार फिर फूट पड़ती दिखाई दे रही है। चुनाव के पहले से बागी तेवर दिखाने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने खुली बगावत कर दी है। उन्होंने राजनीति के साथ-साथ परिवार को भी छोड़ने का ऐलान किया है। साथ ही, इस बार रोहिणी ने बिना लाग-लपेट तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रोहिणी आचार्य ने चुनाव नतीजों के अगले दिन यानी शनिवार को एक्स पोस्ट में लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था... और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।'
रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट ने आरजेडी खेमे में हलचल मचा दी है। माना जा रहा है कि चुनावी हार के बीच परिवारिक विवाद सामने आने से पार्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 में से 202 सीटें जीत लीं। दूसरी ओर तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया। इसके बाद से ही तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद संजय यादव निशाने पर हैं।
इससे पहले लालू अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर चुके हैं। तेजप्रताप ने भी इसके लिए संजय यादव को ही जिम्मेदार ठहराया था। अब रोहिणी के ऐलान के बाद संजय यादव को हटाने का दबाव लालू पर बढ़ता जा रहा है। फिलहाल इस मामले में पार्टी अथवा लालू परिवार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।