नई दिल्ली। वायु प्रदूषण दिल्ली के लोगों के लिए सबसे बड़ा स्वास्थ्य जोखिम बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब स्तर पर है, जिससे निवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। CPCB ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 491 रहा, जो देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के प्रमुख शहरों में सबसे अधिक है। आईक्यू एयर के अनुसार, रात 10:30 बजे डिफेंस कॉलोनी का एक्यूआई 678, आनंद विहार का 666, आरके पुरम का 569, सिरी फोर्ट का 553, पंजाबी बाग का 390 और द्वारका सेक्टर 8 का 563 दर्ज किया गया। इसी के साथ दिल्ली लाहौर को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।
बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2023 में वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में सबसे ज्यादा मौतें हुईं। ग्लोबल बर्डन आफ डिजीज (जीबीडी) के अध्ययन में कहा गया है कि 2023 में राष्ट्रीय राजधानी में 15 प्रतिशत मौतों के पीछे बड़ी वजह वायु प्रदूषण रहा। इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (आइएचएमई) ने इस महीने की शुरुआत में जीबीडी की रिपोर्ट का विश्लेषण किया। इसमें पाया गया कि वायु में मौजूद प्रदूषण के संपर्क में आने से दिल्ली में दो साल पहले अनुमानत: 17,188 मौतें हुईं। इसका मतलब है कि शहर में हर सात में से एक मौत प्रदूषित हवा से जुड़ी थी।
जीबीडी का अध्ययन दुनिया की सबसे व्यापक शोध परियोजनाओं में से एक है। यह सभी देशों और आयु वर्गों में लोगों की मृत्यु कैसे होती है और वे कैसे बीमार होते हैं, इसका आंकलन करता है। ऊर्जा एवं स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (सीआरईए) के शोधकर्ताओं ने भी कहा कि साल-दर-साल उतार-चढ़ाव के बावजूद वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतें लगातार उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। अक्सर उच्च रक्तचाप या मधुमेह से भी ज्यादा मौतें वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं। सीआरईए के विश्लेषक मनोज कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण केवल पर्यावरण से जुड़ी समस्या नहीं है। यह एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट है।
बीते दिनों वायु प्रदूषण को गंभीर स्तर पर पहुंचने को रोकने के लिए किया गया क्लाउड सीडिंग का उपाय भी कारगर नहीं हुआ है। ऐसे में दिल्ली के टॉप डॉक्टरों में से एक पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जीसी खिलनानी ने लोगों को सलाह दी है कि अगर संभव हो तो वे करीब दो महीने के लिए दिल्ली छोड़ दें। उनका कहना है कि जो दिल्ली से बाहर रह रहे हैं, वे लोग भी दिसंबर तक यहां न आएं तो बेहतर होगा।