लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी में अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। बीजेपी की इस जीत के बाद ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसने ईवीएम में हुई गड़बड़ी के कयासों को और हवा दे दी है। ऑडियो में एक व्यक्ति जो खुद को चुनाव अधिकारी बता रहा है वह कहता है कि हर बूथ पर ईवीएम बदली गई।



सोशल मीडिया पर वायरल यह ऑडियो करीब 10 मिनट का है। इसमें दो व्यक्ति कॉल पर बात कर रहे हैं। एक व्यक्ति जो खुद को चुनाव अधिकारी बता रहा है वह कहता है कि इससे पहले बिहार चुनाव में भी EVM की अदला बदली हुई थी। गाजीपुर के तहसीमाबाद में मेरी ड्यूटी लगी थी मैं वहां पीठासीन अधिकारी हूं। मैने SO से पहले बताया तो SO ने कहा की तुम्हारी नौकरी भी जाएगी और तुम भी जाओगे, अपनी नौकरी बचाओ।' 





दूसरा युवक जब पूछता है कि क्या हर जगह ऐसा हुआ है। इसके जवाब में चुनाव अधिकारी कहता है कि हर जगह नहीं बल्कि हर बूथ पर ईवीएम बदली गई है। बातचीत से प्रतीत होता है कि हे ऑडियो चुनाव परिणाम आने से पहले का है क्योंकि चुनाव अधिकारी कहता है कि माहौल और जनता के वोट के हिसाब से सपा ही आनी चाहिए। लेकिन अब तो मुश्किल लग रहा है। आएगी ही नहीं। मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आएगी ही नहीं, हर हाल में नहीं आएगी। बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।'



यह भी पढ़ें: रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, पांच राज्यों में मिली हार पर आत्मनिरीक्षण करेगी पार्टी



ऑडियो में दूसरा व्यक्ति जब कहता है कि ये तो बेहद गलत हो रहा है, इसपर चुनाव अधिकारी भी स्वीकारता है कि यह गलत हो रहा है। चुनाव अधिकारी अपने बचाव में कहता है कि अब क्या करें, मेरे बाल बच्चे हैं। नौकरी बचाने के लिए ये सब किया, गलत तो किया है। हम सपोर्टर नहीं हैं भाजपा के।' बहरहाल हम समवेत स्वतंत्र रूप से इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।





वायरल ऑडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दें। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है।'