वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना ब्रिज मंगलवार सुबह अचानक टूट गया। इस हादसे में ब्रिज से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो समेत 4 वाहन नदी में गिर गए। हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं, पुल के साथ ही मध्य गुजरात का सौराष्ट्र से संपर्क भी टूट गया है।
महिसागर नदी पर बना यह ब्रिज टूटने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुल जर्जर हालत था बावजूद इसके कोई पहल नहीं की गई। स्थानीय लोग इस हादसे को प्रशासन की गंभीर की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं।
इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, 5 लोगों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचा लिया। हादसे वाली जगह पर फायर ब्रिगेड की तीन टीमें भेजी गई हैं। ब्रिज के टूटने से दक्षिण गुजरात के पर्यटन और परिवहन व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा। यह पुल भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड को सौराष्ट्र से जोड़ता था।
अब ब्रिज टूटने के बाद दक्षिण गुजरात के लोगों को सौराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा और उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर ब्रिज ढहने जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ लोग नदी में गिरे वाहनों को रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं। वहीं टूटे पुल पर एक ट्रैंकर नदी में समाने से बाल-बाल बच गया। ट्रैंकर ट्रक का पिछला हिस्सा पुल पर टिका है जबकि आगे का हिस्सा टूटे हुए पुल पर।