इजरायल में भले ही इस समय खराब आर्थिक हालात को लेकर प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हों, लेकिन देश की एक ज्वेलरी कंपनी एक ऐसे मास्क पर काम कर रही है, जो उसके मुताबिक पूरी दुनिया में अब तक का सबसे महंगा मास्क होगा। दरअसल, यह कंपनी सोने और हीरे के पपड़ीदार मास्क को विकसित करने पर काम कर रही है, इस मास्क में एन-95 फिल्टर भी लगे होंगे। बताया जा रहा है कि मास्क के निर्माण में 18 कैरट के सोने और करीब 3,600 काले-सफेद हीरों का प्रयोग किया जाएगा।

इस मास्क को डिजायन करने का काम आइजैस लेवी कर रहे हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि यह मास्क एक खरीददार के अनुरोध पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि खरीददार ने इस मास्क को साल के अंत तक तैयार करने के लिए कहा है। खरीददार एक एक चीनी व्यवसाई हैं, जो अमेरिका में रहते हैं। हालांकि, आइजैक ने उनका नाम बताने से मना कर दिया।  

बताया जा रहा है कि यह मास्क करीब 270 ग्राम का होगा। इस हिसाब से यह मास्क सामान्य मास्क की तुलना में काफी भारी होगा और इसे पहनना आसान नहीं होने वाला है। लेवी ने इस मास्क के कई हिस्से भी दिखाए।

लेवी ने कहा, “पैसा आपको सबकुछ नहीं दे सकता लेकिन पैसे से आप एक बहुत महंगा मास्क जरूर खरीद सकते हैं। खरीददार इस मास्क को पहनकर दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं और इससे उनको खुशी मिलनी चाहिए।”

लेवी ने कहा कि एक ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई तब शायद इतना महंगा मास्क पहनना गलत लगे लेकिन वे इसे बनाने के बारे में उत्सुक हैं और इससे उनके यहां काम करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।