श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुगल गार्डन को प्रशासन यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने की योजना बना रहा है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी करना भी शुरू कर दिया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर के 6 मुगल गार्डन पर एक डोजियार तैयार करना भी शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों को भरोसा है कि इससे कश्मीर के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। 

जम्मू कश्मीर के नवनियुक्त उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर स्थित निशात, शालीमार, चश्मा शाही, परीमहल, अचबल और वीरनाग सहित 6 मुगल गार्डन को अपग्रेड करने के आदेश भी दिए थे। फ्लोरिकल्चर विभाग निदेशक फारूक अहमद राथर ने समाचार एजेंसी को बताया कि फ्लोरिकल्चर विभाग 2005 से 11 के बीच फ्लोरिकल्चर विभाग ने आठ जानकारों के परामर्श पर काम किया।

अहमद के बताया कि इण्डियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ आर्ट एंड कल्चर की मदद से यूनेस्को के सर्वेक्षण विशेषज्ञों ने मुगल गार्डन की हेरिटेज वैल्यू देखने के इरादे से घाटी का दौरा किया था। जिसके बाद 2011 में 6 गार्डन को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की अस्थाई सूची में शामिल कर दिया