नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य वीवीआईपी के लिए भारत सरकार ने खास ऑर्डर पर अमरीका में दो एयर इंडिया वन (बोइंग 777) विमान निर्माण करवाएं हैं। इन दोनों विमानों में से एक विमान गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। 



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये विमान एयर इंडिया के कमर्शियल बेड़े में थे और इन्हें अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष विमान एयरफ़ोर्स वन की तर्ज़ पर तैयार करवाया गया है। बोइंग ने इसमें मिसाइल हमले से बचने जैसे सिक्यॉरिटी फीचर्स जोड़े हैं।





एयर इंडिया वन नामक इस विमान की रफ़्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह विमान प्रधानमंत्री की यात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले वी-747 की जगह लेगा। इस विमान में तमाम तरह की विशेष सुविधाएं दी गई हैं. इसमें एक विशेष सिक्योरिटी सुइट है जिसमें रहते हुए वीआईपी की सुरक्षा को कोई ख़तरा नहीं हो सकता है। इसमें हवा में वीडियो और ऑडियो कम्यूनिकेशन की भी सुविधा है। इस विमान में एक छोटा मेडिकल सेंटर भी बनाया गया है।





 



प्रधानमंत्री के विशेष विमान पर जीतू पटवारी का ट्वीट 



पीएम मोदी के लिए तैयार विशेष विमान पर एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट किया कि मोदी जी आपको नए विमान की बधाई। दोस्तो अब मुझसे नाराज मत होना क्योंकि न तो में इसकी कीमत बता रहा हूँ और ना ही इसके इंटीरियर की जानकारी दे रहा हूँ। आशा हैं की अब देश से कोरोना भाग जाएगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा और हमारी अर्थव्यवस्था भी सुधर जाएगी।