मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में कंगारूओं ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को हॉबर्ट में खेला जाएगा।
यह भी पढे़ें:सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, 5 विकेट से दर्ज की जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। शुभमन गिल केवल 5 रन, संजू सैमसन 2 रन, तिलक वर्मा शून्य और कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए थे। इस दौरान पावरप्ले में ही भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे।
मुश्किल हालात में अभिषेक शर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और हर्षित राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 125 तक पहुंचाया। अभिषेक ने मात्र 37 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से कई चौके और छक्के निकले थे। वहीं, ऑलराउंडर हर्षित राणा ने भी 35 रनों का योगदान दिया था। हालांकि, बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
यह भी पढे़ें:धार में दबंगों ने किसान को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला, खेत की मेड़ को लेकर हुआ था विवाद
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे। वहीं, जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को दो-दो विकेट हासिल हुए थे। जबकि, मार्कस स्टोइनिस ने टीम को एक सफलता दिलाई थी। 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की थी। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े थे। इस दौरान मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हेड को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी। इसके अलावा बल्लेबाज मिचेल मार्श अर्धशतक से चूक गए और 26 गेंदों में 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
यह भी पढे़ें:MP में Progeria नामक लाइलाज बीमारी की एंट्री, जवानी में ही बूढ़ा हो जाते हैं मरीज
इनके अलावा जोश इंग्लिस ने 20 रनों का योगदान दिया। जबकि, टिम डेविड सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत केवल 13.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ कंगारुओं ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करने के लिए हर हाल में तीसरे टी-20 में जीत दर्ज करनी होगी।