दुबई। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेटों से मात दिया।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें जमकर परेशान किया और पहले ही बैकफुट पर ला दिया था। 

टीम इंडिया के लिए चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे। वहीं, तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए थे। जबकि, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या ने टीम को 1-1 सफलताएं दिलाई थी।

पाकिस्तान के दिए 128 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने महज 15.5 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया था। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए नाबाद रहकर 47 रनों की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा मैच के अंत तक ऑलराउंडर शिवम दुबे भी 10 रन के स्कोर पर क्रीज पर डेट हुए थे। वहीं, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 तो शुभमन गिल ने 10 रन बनाए थे। टीम की इस शानदार जीत में बल्लेबाद तिलक वर्मा ने भी 31 रनों का योगदान दिया था।