नई दिल्ली। आईपीएल के तरहवें संस्करण का आगाज़ होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम ( आरसीबी) 2016 के बाद की सबसे संतुलित टीम है। कोहली ने आरसीबी टीवी के साथ यह बात साझा की है। कोहली मौजूदा टीम को अब तक की सबसे संतुलित टीम मानते हैं। इस सीज़न कोहली को टीम के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। 

विराट कोहली ने आरसीबी टीवी से कहा कि '2016 का आईपीएल सीज़न आरसीबी का बेस्ट सीज़न था। हम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। उस सीज़न हमारी टीम और हमारा प्रदर्शन दोनों ही उम्दा था। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इस बार की हमारी टीम 2016 के बाद से सबसे ज़्यादा संतुलित है।' कोहली ने कहा कि इस बार हमारे पास अनुभव और प्रतिभा का मिश्रण है। हमारे पास ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो खुद आगे आकर अपनी ज़िम्मेदारी लेना जानते हैं और उसे निभाना भी। जो कि इस बार हमारे अच्छा प्रदर्शन करने की सम्भावना बढ़ाती है।' 

इसके अलावा कोहली ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की तारीफ़ करते हुए कहा कि एबी को देख लगता नहीं है कि वो काफी पहले संन्यास ले चुके हैं।वे आज भी उतने ही ऊर्जावान है और उतने ही शांत भी।'    

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक कुल तीन बार (2009,11 और 16) आईपीएल का फाइनल खेल चुकी है। लेकिन आज तक इस टीम के हाथ एक भी आईपीएल का खिताब नहीं लगा है। यह टीम कागज़ों पर हमेशा एक बेहतरीन टीम मानी जाती रही है लेकिन टीम का प्रदर्शन कागज़ों से बाहर उतर नहीं पाता ।अक्सर इस टीम को कागज़ी शेर होने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है।

आरसीबी के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर आरसीबी के नाम के मीम भी काफी प्रचलन में रहते हैं। आरसीबी को इस सीज़न अपना पहला मैच 21 सितंबर को दुबई में हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। 2016 में आरसीबी सनराइजर्स हैदराबाद से ही फाइनल हार गई थी। 2009 में भी आरसीबी डेक्कन चार्जर्स से फाइनल हारी थी। डेक्कन चार्जर्स भी उस समय हैदराबाद की ही टीम हुआ करती थी।