नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को गांगुली को लेकर दिए अपने बयान पर विवाद बढ़ने की वजह से सफाई देनी पड़ गई है। श्रेयस अय्यर को गांगुली की तारीफ करना भारी पड़ गया है। श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच जीतने के बाद सौरव गांगुली की तारीफ में कहा था कि वे ( श्रेयस ) काफी खुशनसीब हैं कि उन्हें सौरव गांगुली और रिकी पॉन्टिंग मेंटर के तौर पर मिले। 

चूंकि सौरव गांगुली अभी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का पदभार संभाल रहे हैं। लिहाज़ा सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस छिड़ गई कि गांगुली अध्यक्ष पद पर रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर कैसे हो सकते हैं। कांफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट की बहस में श्रेयस अय्यर के बयान को लेकर विवाद बहुत बढ़ गया। 

सोशल मीडिया पर विवाद इतना बढ़ा कि खुद श्रेयस अय्यर को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ गई। श्रेयस अय्यर ने अपनी सफाई में कहा कि उनके बयान का मतलब था कि एक कप्तान के तौर पर उन्होंने सौरव गांगुली और रिकी पॉन्टिंग से सीखा है। गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सीज़न में सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर थे। अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर उन्होंने यह पद छोड़ दिया था।