टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।इंग्लैंड ने गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला अब पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगा।

भारत द्वारा दिए गए 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए हुए 16 ओवर में 170 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन बनाकर इंग्लैंड को धमाकेदार जीत दिलाई। 

मैच के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से मैच में नाकाम कर दिया। भारतीय गेंदबाज असहाय नजर आए। कोई भी गेंदबाज एक विकेट भी मैच में नहीं निकाल पाया। बटलर ने अपनी 80 रन की नाबाद पारी में 9 चौके औऱ 3 छक्के लगाए तो वहीं हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए।

इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने धमाकेदार अर्धशतक जमाकर टीम के स्कोर को 168 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए भारत ने 169 रनों का लक्ष्य दिया था। कोहली ने 40 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली तो वहीं हार्दिक ने केवल 33 गेंद पर 63 रन बनाए। 

हार्दिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए तो वहीं कोहली ने अपनी 50 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए थे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए तो वहीं क्रिस वोक्स और आदिल रशिद ने 1 विकेट लिए। बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।