विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात खरीफाटक रोड क्षेत्र स्थित अरिहंत ज्वेलर्स में डकैतों ने लूटपाट की। हथियारों से लैस आठ से अधिक बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देते हुए मिनटों में लाखों रुपये की सोने-चांदी की ज्वेलरी लूट ली। दुकान से करीब 12 किलो चांदी गायब बताई जा रही है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है जिसमें बदमाश बिना किसी डर के वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब ढाई बजे की है। बदमाश रेलवे लाइन की ओर से दुकान के पीछे मौजूद बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर आए थे। प्लेटफार्म नंबर एक की ओर से शुरू होने वाली इस रेलवे लाइन के पास लगी बाउंड्रीवाल के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया और तारफेंसिंग हटाकर रास्ता बनाया गया था। पहले एक बदमाश ने स्थिति का जायजा लिया और दुकान के सामने आग सेक रहे चौकीदार अतरसिंह विश्वकर्मा को देखकर वापस चला गया। चौकीदार को संदेह हुआ तो उसने पास की दुकान के चौकीदार अमित शर्मा को बुला लिया।

यह भी पढ़ें:जेल में ही रहेंगे उमर खालिद और शरजील इमाम, दिल्ली दंगा केस में सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत

कुछ ही देर बाद सात-आठ बदमाश अचानक बाउंड्री कूदकर आए और दोनों चौकीदारों पर गुलेल से पत्थर बरसाने लगे। बदमाशों ने चौकीदारों को डराते हुए करीब 500 मीटर तक खदेड़ा ताकि कोई विरोध न कर सके। इसके बाद उन्होंने दुकान की शटर उखाड़ी और बेहद कम समय में सोने-चांदी के जेवर समेटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही रात में ही एसपी रोहित काशवानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल सर्चिंग अभियान चलाया गया और दिनभर अलग-अलग बिंदुओं पर जांच जारी रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। शहर के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आशंका जताई जा रही है कि बदमाश चार पहिया वाहन से आए थे। पुलिस का मानना है कि गिरोह जिले के बाहर का हो सकता है।

यह भी पढ़ें:हमारी बात नहीं मानी तो मादुरो से भी बुरा हाल होगा, ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को दी धमकी

एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि घटना के बाद आठ विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इनमें से कुछ टीमें अन्य जिलों में भेजी गई हैं। जबकि, अन्य टीमें तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में अन्य जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद व्यापारियों को सतर्क भी किया गया था ताकि दुकानों में अधिक मात्रा में ज्वेलरी न रखी जाए।

यह भी पढ़ें:त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर हुए खाक