रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के दो नेता आपस में ही भिड़ गए। बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की मीटिंग के बारे में बताए न जाने पर पार्टी के राज्य महासचिव भूपेंद्र सवन्नी पर भड़क उठे। अजय चंद्राकर ने भूपेंद्र सवन्नी को धमकाते हुए कहा कि वे कायदे से पेश आएं, वरना वे उन्हें ठीक कर देंगे।

दरअसल यह सारा झगड़ा केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की एक मीटिंग से जुड़ा है। हरदीप पुरी बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में केंद्रीय बजट पर चर्चा कर रहे थे। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर जब पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी बैठक ले रहे हैं। उन्हें इस बैठक के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। चंद्राकर इसी बात पर भड़क उठे कि उन्हें पार्टी की और से इस बैठक की पहले से कोई सूचना क्यों नहीं दी गई। चंद्राकर हॉल में चल रही मीटिंग में गए तो ज़रूर लेकिन उसके बाद अगले ही मिनट वे हॉल से बाहर आ गए।

मीटिंग ख़त्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जब बाहर आए तो उन्होंने चंद्राकर से उनकी नाराज़गी और मीटिंग से अचानक बाहर आने का कारण पूछा। इस पर चंद्राकर ने कहा कि उन्हें तो बैठक में बुलाया ही नहीं गया था, इसीलिए वे बाहर आ गए। लेकिन इसके बाद भी चंद्राकर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। मीटिंग के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस होने ही वाली थी, तभी चंद्राकर का गुस्सा बाहर निकल आया। चंद्राकर ने कई लोगों की मौजूदगी में भूपेंद्र सवन्नी से कहा, 'जिसकी चमचागिरी करते हो, उसकी किया करो, मेरे साथ ठीक से बिहेव किया करो नहीं तो ठीक कर दूंगा।'