नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को चैंपियन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को लेकर टीम इंडिया के लिए बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। तिलक की हाल ही में सर्जरी हुई है जिसके चलते वह 21 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस घटनाक्रम को टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जनवरी की सुबह राजकोट में नाश्ता करने के बाद तिलक वर्मा को शरीर के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द उठा था। उस वक्त वह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में मौजूद थे। दर्द बढ़ने पर टीम प्रबंधन ने बिना देरी किए उन्हें गोकुल अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच और स्कैन के बाद डॉक्टरों ने टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि की। यह एक गंभीर स्थिति मानी जाती है जिसमें अचानक असहनीय दर्द होता है और तत्काल सर्जरी जरूरी हो जाती है।
यह भी पढ़ें:MP: जंगलों की अवैध कटाई पर सरकार ने बरती सख्ती, 48 वन अधिकारियों के हुए तबादले
डॉक्टरों की सलाह और विशेषज्ञों से चर्चा के बाद तिलक की तुरंत सर्जरी की गई जो पूरी तरह सफल रही। बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मेडिकल पैनल ने सर्जरी के फैसले को सही ठहराया है और फिलहाल तिलक की हालत स्थिर है। हालांकि, उनकी रिकवरी और मैदान पर वापसी के संभावित समय को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। मेडिकल पैनल की अगली समीक्षा के बाद ही यह तय हो पाएगा कि वह कब दोबारा क्रिकेट खेल सकेंगे।
तिलक वर्मा की चोट इसलिए भी ज्यादा चिंता बढ़ा रही है क्योंकि उन्होंने एशिया कप 2025 के फाइनल में नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेलकर भारत की खिताबी जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी। अब उनकी अनुपस्थिति में न केवल न्यूजीलैंड सीरीज बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती एक-दो मैचों में भी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:राजनांदगांव जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई भारतीय टी-20 टीम को ही आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी बरकरार रखा गया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को होगी जहां पहला मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। उसी दिन भारतीय टीम अपना पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यूएसए के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च 2026 को प्रस्तावित है।
तिलक के बाहर होने की आशंका के बीच अब उनके रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रेस में श्रेयस अय्यर का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। अय्यर फिलहाल टीम इंडिया के लिए वनडे प्रारूप खेल रहे हैं लेकिन टी-20 में उनका रिकॉर्ड और हालिया फॉर्म मजबूत रहा है। आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस दौरान 17 मैचों में 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और 50 से अधिक की औसत से उन्होंने कुल 604 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें:इंदौर के बाद भोपाल का पानी भी हुआ दूषित, 4 इलाकों के सैंपल फेल, ई-कोलाई की हुई पुष्टि
श्रेयस अय्यर अपने करियर में अब तक 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उनका अनुभव और मौजूदा फॉर्म उन्हें तिलक वर्मा का मजबूत विकल्प बनाता है। अब सभी की नजरें चयन समिति पर टिकी हैं जो यह तय करेगी कि तिलक की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है और क्या वह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट में कोई बड़ा बदलाव करती है या नहीं।