रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने 3807 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है। जिसपर गुरुवार को चर्चा होगी। सदन की कार्रवाई के बाद विपक्ष ने सरकार को संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। वहीं सड़क निर्माण, लोकनिर्माण विभाग में अधिकारियों को कार्यभार देने के मामले में सवाल किया।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उच्च पदों पर सीनियर अधिकारियों की पदस्थापना क्यों नहीं होने को लेकर PWD मंत्री से सवाल किया। जिसके जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार सामान्य प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रही है।

विपक्ष का आरोप, सरकार कोरोना से निपटने में असफल

विधानसभा में विपक्ष ने कोरोना संक्रमण का मुद्दा उठाया। कोरोना संक्रमण मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। विपक्ष का आरोप है कि सरकार कोरोना से निपटने में असफल रही। वहीं क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली और वहां रह रहे लोगों की मृत्यु पर सवाल किया। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सदन में जानकारी दी कि कोरोना के मामले आने से पहले ही तैयारियां की गई थी। समय पर जांच और स्क्रीनिंग भी शुरु हुई। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटरों में बेहतर ढंग से व्यवस्थाएं जारी है। 

 खराब बीज सप्लाई करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई होगी

वहीं सदन में बीजेपी ने किसानों को खराब बीजों का मुद्दा भी उठाया। जिसके जवाब में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि खराब बीज सप्लाई करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और इन कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने खैरागढ़ जल आवर्धन योजना में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। जिसका जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि खैरागढ़ जल आवर्धन योजना का काम नियमानुसार किया गया है।

मंत्रीजी भूले देश के राष्ट्रपति का नाम

बुधवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक अजब वाकया हुआ। बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहले ने बलौदाबाजार के गिरौदपुरी धाम में दर्शन एवं सार्वजनिक भवन निर्माण में देरी का मुद्दा उठाया। जिसकी आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रखी थी

बीजेपी विधायक ने मंत्री से पूछा इसके लिए स्वीकृत राशि और कितना निर्माण हुआ है कि जानकारी मांगी। बीजेपी विधायक के सवाल का उत्तर देते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राष्ट्रपति ने भूमि पूजन किया था। 2 करोड़ 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। निर्माण कार्य जारी है।

जिसके बाद बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहले ने दोबारा सवाल किया और पूछा कि राष्ट्रपति ने भूमि पूजन किया था? इसके उत्तर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पाए। मंत्री ने केवल यही कहा कि जो भी जानकारी विधायक मांग रहे हैं, उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसके बाद जनता कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि देश में गिने-चुने राष्ट्रपति हुए हैं, कौन राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ आया था, अगर गृहमंत्री यह भी नहीं बता पाएंगे तो दुर्भाग्य है। हालांकि बाद में गृह मंत्री ने सदन को इस बात की जानकारी दे दी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसकी आधारशिला रखी थी, और गिरौदपुरी धाम के निर्माण का कार्य जारी है।