जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर खितौला थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां 45 वर्षीय चिंटू ठाकुर की दोपहर करीब 12:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चिंटू को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिंटू ठाकुर के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह इलाके में एक जाना पहचाना नाम था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिंटू खितौला बाजार की ओर जा रहा था तभी बारीबहु स्टेडियम के पास मोटरसाइकिल से आए व्यक्ति ने नजदीक से उस पर लगातार गोलियां दाग दीं। गोली इतनी नजदीक से चलाई गई कि उसके बचने की कोई संभावना नहीं रही। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से तेज रफ्तार में भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर दौड़ लगाई जहां चिंटू खून से लथपथ जमीन पर गिरा था।

यह भी पढ़ें:भोपाल के हमीदिया अस्पताल में दो बच्चों के अधजले शव मिले, जांच में जुटी पुलिस

घटना के कुछ ही मिनटों में इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और दुकानदारों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जबकि, मृतक के परिचितों के बीच चीख-पुकार मच गई और माहौल शोकाकुल हो गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर क्षेत्र में घराबंदी कर दिया है। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चिंटू का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम है या इसके पीछे किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क का हाथ है। जांच अधिकारी संदिग्धों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं और घटना स्थल से मिले प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर कई बिंदुओं पर जांच आगे बढ़ा रहे हैं। फिलहाल पुलिस टीम हमलावर की तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान जल्द हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:CG: कोरबा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, कमरे में मिला स्क्रैप कारोबारी और उसके साथियों का शव