कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार देर रात घटित तिहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। मशहूर स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीनों के शव उरगा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा स्थित अशरफ के स्क्रैप यार्ड के एक ही कमरे से बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने जहर और गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सूचना के अनुसार, मृतकों में कोरबा निवासी अशरफ मेमन, कोरबा तुलसीनगर निवासी सुरेश साहू पिता बलदेव साहू और दुर्ग निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं। तीनों शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखे गए हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। फोरेंसिक टीम को बुलाकर पूरे यार्ड को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:अशोकनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख से अधिक का अवैध शराब किया जब्त

घटना की पृष्ठभूमि बेहद रहस्यमय है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 11 बजे बिलासपुर से एक तांत्रिक राजेंद्र कुमार अपने तीन साथियों के साथ कोरबा पहुंचा था। बताया जा रहा है कि अशरफ मेमन ने तंत्र-मंत्र के जरिए पांच लाख रुपए को ढाई करोड़ में बदलने की बात कही थी। साथ ही इस राशि को उनके बीच बराबर बांटने का समझौता हुआ था। टीम के साथ आए बिलासपुर-अमेरी निवासी अश्वनी कुर्रे ने बताया कि वे भी इसी सौदे के लिए यार्ड पहुंचे थे।

तांत्रिक राजेंद्र ने यार्ड के एक कमरे में तांत्रिक क्रिया शुरू की। उसने तीनों को अलग-अलग बुलाया और प्रत्येक को नींबू दिया और कमरे के अंदर रस्सी से एक गोल घेरा बनाकर उन्हें भीतर बैठने को कहा। इसके बाद दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया और कहा गया कि आधे से एक घंटे बाद कमरा खोला जाए। जब समय बीतने पर दरवाजा खोला गया तो तीनों जमीन पर पड़े मिले और सभी की मौत हो चुकी थी। अश्वनी ने स्वीकार किया कि मौत कैसे हुई, किन परिस्थितियों में हुई, इसका उसे कोई स्पष्ट ज्ञान नहीं है।

यह भी पढ़ें:MP: सागर में ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट

घटना के तुरंत बाद अशरफ के परिजन यार्ड पहुंचे और उन्होंने जोरदार हंगामा किया। परिवार ने यह आरोप लगाया कि यह कोई साधारण मौत नहीं है बल्कि एक सोची समझी साजिश है। चर्चा यह भी है कि तंत्र-मंत्र का बहाना बनाकर किसी षड्यंत्र को अंजाम दिया गया हो। बताया जा रहा है कि रात में यार्ड पर 8 से 10 लोग मौजूद थे और अशरफ के करीबी रिश्तेदार भी बाहर खड़े थे।

अशरफ मेमन का नाम लंबे समय से अवैध कबाड़ कारोबार के साथ जुड़ा रहा है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी और मारपीट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हाल के दिनों में वह राखड़ परिवहन के काम में भी सक्रिय था। इसी के कारण पुलिस हत्या की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:भिंड में टूटी पुलिया से नहर में जा गिरा ट्रैक्टर, ट्रॉली के नीचे दबने से तीन किसानों की मौत