रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली  मारी गई है। मुठभेड़ नक्सलियों की प्लाटून नंबर 11 के साथ हुई है। मौके से बंदूक, विस्फोटक सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। एसपी कमल लोचन कश्यप ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर महिला नक्सली को मार गिराया। महिला के पास से बंदूक समेत काफी नक्सली सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षा बलों को मौके से 12बोर बंदूक, कारतूस, विस्फोटक, डेटोनटर और टेंट वगैरह मिला है। इसके अलावा दैनिक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं भी मिली हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

नक्सली शहीदी सप्ताह के बाद इशुलनार और पुन्नुर के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की खबर मिली थी। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 204 बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों को संयुक्त रूप से भेजा गया था।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे है। मंगलवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी में 2 जवान घायल हो गए थे ।