इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के भंवरकुआ इलाके में मंगलवार दोपहर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम कर रहे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की अचानक मौत हो गई। कर्मचारी कस्टमर का मोबाइल फाइनेंस कर रहा था तभी वह कुर्सी पर बैठा-बैठा अचानक गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया है।
भंवरकुआं पुलिस ने मृतक की पहचान मूसाखेड़ी निवासी 31 वर्षीय शिवनारायण मालवीय के रूप में हुई है। वह तीन ईमली के पास स्थित अजय इंटरप्राइजेस नाम की मोबाइल दुकान में काम करता था। पुलिस के अनुसार, मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, शुरुआती चर्चा में इसे साइलेंट हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी।
यह भी पढ़ें:सागर में NH 44 पर भीषण सड़क हादसा, बीडीएस के चार जवान शहीद और एक घायल
परिजनों ने बताया कि शिवनारायण सुबह बिल्कुल सामान्य था और रोज की तरह घर से नौकरी के लिए निकला था। दोपहर कुछ समय बाद दुकान से फोन आया कि वह अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। परिवार का कहना है कि डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और रिपोर्ट का इंतजार है।
मृतक के परिवार में उसके दो छोटे बेटे हैं। एक की उम्र लगभग 5 साल और दूसरे की ढाई साल है। बड़े भाई रामगोपाल भी पास ही रहते हैं। मृतक के पिता की मृत्यु करीब दस साल पहले हो चुकी है। परिवार मूल रूप से कन्नौद के पास महुरिया ग्राम का रहने वाला है और परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:कटक में भारत ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में 101 रनों के बड़े अंतर से हराया