छत्तीसगढ़ में 96 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। जिनमें से 35 मरीज रायपुर के रहने वाले हैं। कोरोना के कुल मरीजों व एक्टिव केस के मामले में रायपुर सबसे उपर है । यहां फिलहाल 177 एक्टिव केस है। रायपुर में मिले मरीजों में होटल का कुक, निजी अस्पताल का डॉक्टर, पुलिस कांस्टेबल, बैंक मैनेजर और कोचिंग सेंटर संचालक शामिल है। वहीं विदेश से आया एक बिजनेसमैन भी कोरोना संक्रमित मिला है। नए मरीजों के साथ रायपुर में मरीजों की संख्या 412 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक की  पत्नी कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर में 24 नए कोरोना मरीज मिले हैं। यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 222 पहुंच गई है। 50 एक्टिव केस हैं। शनिवार को मस्तूरी में 18 और शहर में मिले 6 मरीजों में छह साल का बच्चा, 11 साल की बच्ची सहित 50 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक अधिकारी की की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है।   

वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा में 308, राजनांदगांव में 298, जांजगीर-चांपा में 249 और बलौदाबाजार में कुल 245 मरीज मिल चुके हैं। बेमेतरा से 9, नारायणपुर से 8, जांजगीर-चांपा से 7, रायगढ़ व दंतेवाड़ा से 3-3, जगदलपुर, सरगुजा, कोरिया से 2-2 और राजनांदगांव से एक संक्रमित मरीज मिला है।

छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या 621  

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3163 हो गया है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 621 है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर से 112 मरीजों की छुट्टी हुई है। अब तक 2526 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अभी तक 1 लाख 79 हजार 782 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है।