रायपुर। कोरबा नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका ड्राइवर समेत 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है। इसके पहले जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार भी कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिनका इलाज जारी है। एस जयवर्धन कोरबा जिले के दूसरे आईएएस हैं जो कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में 37 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले जिनमें से IAS अफसर एस जयवर्धन भी शामिल हैं।

जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन की पत्नी और बहन कोरोना पॉजिटिव मिली थी. जिसके बाद उन्होने अपनी जांच करवाई थी। जिला पंचायत और नगर निगम के सर्वोच्च अधिकारियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद, अब जिले का सरकारी महकमा बेहद संवेदनशील हो गया है।

गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त के संक्रमित होने से पहले ही निगम के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। नगर निगम के आफिस को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी होम क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं। शुक्रवार को रायगढ़ नगर निगम में भी 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे  जिसके बाद नगर निगम कार्यालय को सील कर दिया गया था