रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षाबंधन के मौके पर राखी भेजी। जिसके बाद भूपेश बघेल ने भी एक भाई की तरह राज्यपाल को राखी के शगुन के तौर पर रुपए और तोहफे में एक साड़ी भेज कर आभार जताया है।





राज्यपाल ने भूपेश बघेल को राखी के साथ एक चिट्‌ठी भी भेजी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आपके नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है। कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने पर भी बेहतर काम हो रहा है।





जिसके बाद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से राज्यपाल के पत्र का उत्तर भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि ‘आपका संरक्षण मेरे और राज्य के लिए सौभाग्य का विषय है।’



 





भूपेश बघेल ने लिखा है कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करने, कोरोना महामारी से निपटने और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए आपने मेरा जो उत्साह बढ़ाया है, उसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।



छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच भाई-बहन का स्नेह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।