रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके में पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग वाहन पर शराब की बोतल रखकर जाम छलकाते नजर आए। वर्दी में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।जिसके बाद एसएसपी अजय यादव ने तत्काल दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दोनों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिए गए हैं।

दरअसल वीडियो में दिखाई देने वाले पुलिस जवान सुनील चंदेल और हरिशचंद्र नायक बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियों में डायल 112 का ड्राइवर भी शराब पीते दिखाई दिया था। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में पुलिस के डॉयल 112 वाहन के बोनट पर शराब की बोतलें नजर आए थे। अग्रसेन धाम रोड पर एक निजी होटल के पीछे दोनों ने गाड़ी खड़ी की और गाड़ी के बोनट पर बोतल रख कर दोनों जवानों ने शराब पी। वर्दी में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की इस करतूत की वीडियो किसी राहगीर ने बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

 बीजेपी ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

पुलिसकर्मियों की इस हरकत पर राजनीति भी शुरू हो गई। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस वीडियो को फेसबुक पर साझा किया। उन्होने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा और कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं। राजेश मूणत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का नारा देने वाली सरकार के आने के बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर हो गई है। छत्तीसगढ़ की चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुरू की गई डॉयल 112 की स्थिति देखने लायक है। चिराग तले अंधेरा यह घटित घटनाएं लोगों में सरकार के अलसाए रवैए का प्रतीक बन रही हैं। कब होगा न्याय?

पूर्व मंत्री राजेश मूणत की फेसबुक पर की गई पोस्ट से पुलिस विभाग में हलचल मच गई। एसएसपी अजय यादव ने डॉयल 112 के जवानों की शराबखोरी को गंभीरता से लिया। उन्होंने जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों सिपाहियों सुनील चंदेल और हरीश चंद नायक को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।