रायपुर। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन (CGPSC) ने स्टेट सर्विस के मुख्य परीक्षा-2020 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब आवेदक 17 अगस्त याने आज से लेकर आगामी 23 अगस्त रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि पहले आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई 2020 थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण कई उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने से चूक गए थे। जिसके बाद आवेदन करने की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए psc.cg.gov.in. वेबसाइट पर जाकर आवेदन भरा जा सकता है। ये छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा 224 पदों के लिए आयोजित हो रही है। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए और  आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए रखा गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 के लिए 3,617 उम्मीदवारों का सलेक्शन हो चुका है। वहीं अब मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं सीजी पीएससी स्टेट मुख्य परीक्षा के फॉर्म में किसी भी तरह का करेक्शन करने की अंतिम तारीख 26 और 27 अगस्त 2020 है।