मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर के बाद जहां नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है, वहीं पूर्व नक्सली भी बाकी नक्सल साथियों की चिंता कर रहे हैं। हिड़मा के एनकाउंटर के बाद नक्सलियों के नेता रहे भूपति उर्फ सोनू ने एक बार फिर से नक्सलियों के लिए एक संदेश जारी किया है। जिसमें उसने नक्सलियों से अपील की है कि वे हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौट आएं और जनता के मुद्दों को लेकर संविधान के हिसाब से काम कर सकते हैं।

दरअसल कल 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर एक बहुत बड़ा एनकाउंटर हुआ है। इस एनकाउंटर में खूंखार नक्सली हिड़मा मारा गया है। इससे संगठन को एक बड़ा झटका लगा है। इस बीच हालही में सरेंडर किए नक्सली भूपति ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने लोगों से हथियार छोड़ने की अपील की है।

भूपति ने वीडियो जारी कर कहा, 'साथियों, पिछले कुछ दिनों से लगातार मुठभेड़ों का समाचार मिल रहा है। पहले भी कुछ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब भी हिड़मा सहित 6 लोगों ने जवान गंवाई है। मैं ये बताना चाहता हूं कि हमने डेढ़ महीने पहले हथियार छोड़ दिया है। हमने बदली परिस्थितियों में हथियार के साथ संघर्ष नहीं कर सकते हैं। ऐसा सोचकर हम आम जनता के बीच में आए हैं। आज जनता के बीच में रहकर उनके मुद्दों को संविधान के हिसाब से हल निकालने के लिए काम कर सकते हैं। हथियारों के साथ हम बहुत कुछ खो चुके हैं। हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है।' 

भूपति ने आगे कहा, 'दुनिया देश परस्थितियां बदल गई हैं। ऐसे में हथियार छोड़कर जनता के बीच में आना है और संविधान के साथ रहकर काम करना है। यही हमारे सामने महत्वपूर्ण विकल्प है। इसलिए हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट आइए। मेरा फोन नंबर 88560038533 है। आप इस नंबर पर संपर्क कर मुख्य धारा में वापस आ सकते हैं।'