रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया है। शनिवार को कांग्रेस ने 11 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का आदेश दिल्ली से जारी किया गया है। बता दें कि हाल ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट राज्य के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक खाली पदों को भरा जाएगा और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, बालोद में चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) राकेश ठाकुर, नारायणपुर में बिसेल नाग, कोंडागांव में बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) नाथूलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) मनोज चौहान, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे, सारंगढ़-बिलागढ़ में ताराचंद देवांगन, सरगुजा में बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर में कृष्ण प्रताप सिंह और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा अध्यक्ष बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय साहित्य के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित होंगे विनोद कुमार शुक्ल, ज्ञानपीठ समिति ने की घोषणा

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर के कांग्रेस जिला अध्यक्षों से मुलाकात कर सीधे बातचीत करने वाले हैं। राहुल से मीटिंग के लिए जिला अध्यक्षों को 3 चरणों में बुलाया गया है। पहली मीटिंग 27 मार्च को, दूसरी मीटिंग 30 मार्च को और तीसरी मीटिंग 3 अप्रैल को है। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के सभी जिला अध्यक्षों से 3 अप्रैल को बातचीत करेंगे। 

राहुल गांधी की मीटिंग से पहले पार्टी में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कई मायनों में अहम माना जा रहा है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब निष्क्रिय लोगों को पद देने की बजाए जमीन पर मुद्दों को लेकर संघर्ष करने वालों को पद दिया जाएगा। साथ ही जिलाध्यक्ष अपनी बात सीधे दिल्ली को रिपोर्ट कर सकते हैं।