नई दिल्ली। केंद्र की स्वच्छता रैंकिंग 2020 में छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी  ने गुरुवार को स्वच्छता रैंकिंग 2020 की घोषणा की। ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

25 हजार आबादी वाले सबसे साफ शहरों में प्रदेश के पाटन को स्थान मिला है। वहीं जशपुर को 25 से 50 हजार आबादी वाली श्रेणी में अव्वल आया है। 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में धमतरी सबसे साफ शहरों की लिस्ट में शुमार हुआ है। एक लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में अंबिकापुर को सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की स्वच्छता रैंकिंग में लाने की कवायद पूरी नहीं हो पाई। इसके लिए नगर निगम 350 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि पानी की तरह बहा चुका है फिर भी स्वच्छता रैंकिंग में कोई भी उपलब्धि रायपुर को हासिल नहीं हो सकी।

इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़  को आगे भी पहले स्थान पर लाने का प्रयास जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को गोधन न्याय योजना की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री  ने छत्तीसगढ़ सरकार की गोबर खरीदी की योजना और उससे वर्मी कम्पोस्ट बनाने की योजना की तारीफ की। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सारे शहर ओडीएफ ++ हो चुके हैं।  

वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रिजल्ट की घोषणा की है।