मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया है। बुधवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटा और निफ्टी भी 200 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में पहुंच गया। यह बाजार में गिरावट का 5वां दिन है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 786.36 अंक या 0.97 फीसदी गिरावट के साथ 80,695.50 पर और निफ्टी 212.80 अंक या 0.86 फीसदी गिरकर 24,642.25 पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद बाजार में हल्की रिकवरी नजर आई। सुबह 10 बजे के करीब, सेंसेक्स 661.58 अंक या 0.81% की गिरावट के साथ 80,820.28 पर और निफ्टी 199.55 अंक या 0.80% की गिरावट के साथ 24,655.50 पर था।

शेयर बाजार में गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखने को मिला। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी तक की गिरावट आई। सुबह लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में थे। ऑटो, एनर्जी, फार्मा, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, रियल्टी और पीएसई में सबसे अधिक गिरावट थी।

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में एमएंडएम, भारती एयरटेल, रिलायंस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, एसबीआई, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे। पावर ग्रिड, टाटा स्टील, आईटीसी और एचयूएल टॉप गेनर्स थे।

ट्रंप के टैरिफ वार के कारण बाजार खुलते ही सिर्फ 10 मिनट में निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपए डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन के 452 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 449 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।